स्वास्थ्य विभाग में भरेंगे सौ पद

महकमा प्रस्ताव पर कर रहा विचार, दूर होगी स्टाफ की कमी

शिमला  – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में नए पद सृजित किए जाएंगे, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली को और तेज किया जाएगा। जानकारी मिली है कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इस बाबत एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसमें नए पद सृजित किए जाने हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने समीक्षा बैठक के दौरान यह प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने तथा आवश्यक पदों के सृजन करने के लिए कहा था, जिस पर अब प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पैरा मेडिकल और मेडिकल के पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने हैं। जानकारी के अनुसार तैयार किए गए प्रस्ताव में खाली पदों को भरने से विभिन्न योजनाआें को चलाने में भी गति मिल पाएगी। प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि राज्य सरकार लोगों को उनके घर द्वार  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने अब अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य निदेशालय के साथ ही दंत चिकित्सक विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पदों के सृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि स्वीकृति पर प्रदेश सरकार विचार करे। स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ  की कमी को पूरा करने के भी हर संभव प्रयास किए जाने हैं। इस बात को विभाग भी मानता है कि विभाग में यदि नए पदों को सृजित किया जाएगा, तो आधार स्तर पर कार्यक्रम में तेजी आएगी। बताया जा रहा है कि विभाग में लगभग सौ पदों को सृजित किया जाने के प्रस्ताव पर अभी फिलहाल विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा।