200 मीटर में खुशी ने मारी बाजी

मैहला -शिक्षा खंड मैहला- प्रथम की 24वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर बीडीओ मैहला किशन चंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों के विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि किशन चंद ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। खेलकूद प्रतियोगिता लड़कियों के मध्यस्थ करवाई 200 मीटर दौड़ में सुनारा जोन की खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। तराला जोन की मधु ने द्वितीय तथा मैहला जोन की मुस्कान तृतीय रही। छात्र वर्ग के हाई जंप मुकाबले में सुनारा जोन के नितिन ने बाजी मारी, जबकि तराला जोन के रमेश द्वितीय मैहला जोन के याकूब तृतीय तथा राख जोन के मनोज तृतीय स्थान पर रहे।  छात्रा वर्ग के हाई जंप में मैहला जोन की आरुषि ने पहला स्थान झटका तो मैहला जोन की रितिका दूसरे तथा तराला जोन की सिमरन तीसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग की लांॅग जंप प्रतियोगिता में मैहला के मितेश ने पहला, जबकि मैहला के ही नितिन व तराला जोन के रमेश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग की लांग जंप प्रतियोगिता में मैहला जोन की आरुषि ने पहला स्थान हासिल किया तराला जोन की चारुल द्वितीय तथा राख जोन की द्गिया तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।