चंबा-भरमौर मार्ग सुधारने को ज्ञापन

अधिशाषी अभियंता राजेंद्र से मिला प्रेेरणा द इंस्पिरेशन संस्था का प्रतिनिधिमंडल

चंबा –पठानकोट- चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहालत को सुधारने की मांग को लेकर प्रेेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अधिशाषी अभियंता एनएच राजेंद्र शेखरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता होने के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। क्रैश बैरियर अथवा पैरापिट के अभाव होने से दर्जनों वाहन सड़क से नीचे लुढ़क चुके हैं। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। दुर्घटना की दृष्टि से अति संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर अथवा पैरापिट लगाना अति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त चंबा शहर के आसपास के राष्टक्त्रीय राजमार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। जिला मुख्यालय के साथ लगते हरदासपुरा से करियां तक मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बालू से बग्गा तक एनएच का कार्य भी कछुआ गति से किया जा रहा है। इसे गति प्रदान कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की नितांत आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने हेलिपैड के समीप चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भी की। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता राजेंद्र शेखरी ने बताया कि मुगला से करियां तक टायरिंग न होने तक रोजाना वाटर टेंकर से पानी के छिड़काव की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हेलिपैड के निचले हिस्से के निर्माण कार्य को एक-दो माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।