अधूरे रह गए छात्रवृत्ति के हजारों आवेदन

पोर्टल संचालन में आ रही परेशानियों के चलते फिलअप नहीं हो पाए फार्म, 15 अक्तूबर थी आवेदन की अंतिम तिथि

चंबा –शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए पोर्टल की शिक्षकांे एवं स्कॉलरशिप प्रभारियों को एडवांस टे्रनिंग न देेने एवं पोर्टल की आधी-अधूरी जानकारी होने के चलते हजारों छात्रों के आवेदन अधूरे रह गए हैं। छात्रवृत्ति आवेदन के लिए उपलब्ध करवाए गए एनएसपी पोर्टल संचालन की उचित जानकारी न होने से स्कॉलरशिप प्रभारी एंव स्कूल प्रशासन को कई तरह की परेशानियांे का सामना करना पड़ा, लिहाजा स्कॉलरशिप आवेदन को लेकर विभाग की ओर से 15 अक्तूबर निर्धारित तारीख संपन्न होने के बाद भी कई छात्रों के फार्म फिलअप करने को रह गए हैं। अब स्कूल एवं छात्रवृति प्रभारी शिक्षा विभाग से स्कॉलरशिप फॉर्म फिल अप करने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली छात्रवृति को लेकर गड़बड़ सामने आने के बाद इस बार एचपीईपास पोर्टल की बजाए सिर्फ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर ही प्रपत्र फिलअप हो रहे हंै। इसके लिए सभी स्कूल प्रभारियों को पहले ही स्कूल की रजिस्ट्रेशन यानी स्कूल का यूडाईज कोड तथा छात्रवृत्ती प्रभारी का फोन नंबर उप-शिक्षा निदेशक कार्यालय देने की बात कही थी। जो फोन नंबर स्कूल की ओर से शिक्षा उपनिदेशालय को उपलब्ध करवाया गया उक्त नंबर पर एसएमएस द्वारा स्कूल का यूजर आईडी ओर पासवार्ड पाप्त हुआ जिसके माध्यम से स्कूल प्रभारियों ने अपने स्कूल की प्रोफाइल अपडेट कर के फार्म नंबर उप शिक्षा-निदेशक कार्यालय करवाए, लेकिन प्रोपर जानकारी एवं किसी तरह की एडवांस टे्रनिंग न होने से निर्धारित तारीख तक स्कॉलरशिप के सभी फार्म सबमिट नहीं हो पाए हैं।