अपने ही चौपर को मार गिराने वाले छह अफसरों पर गाज

नई दिल्ली – अपने ही हेलिकॉप्टर एमआई-17 को गलती से मार गिराने के मामले में इंडियन एयरफोर्स ने अपने छह अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें से दो अधिकारियों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ेगा। बाकी चार अफसरों को प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश की थी। उस दिन इंडियन एयर फोर्स ने गलती से अपने ही एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया था, जिसमें सवार छह अधिकारियों  सहित एक नागरिक की मौत हो गई थी। जिन छह अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी है, उनमें दो एयर कमोडोर (सेना के ब्रिगेडियर के समतुल्य) और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट (आर्मी कैप्टन के समतुल्य) शामिल हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि एक ग्रुप कैप्टन और एक विंग कमांडर को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ेगा। 27 फरवरी को जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की, उस वक्त श्रीनगर के नजदीक बड़गाम में एमआई-17 क्रैश हो गया था। उसमें सवार सभी छह अधिकारी मारे गए थे। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन बाद में जांच के बाद पता चला कि हेलिकाप्टर को श्रीनगर में तैनात अपने ही एयर डिफेंस सिस्टम ने हिट किया था। मारे जाने से 10 मिनट पहले ही हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी थी।