अब अगले साल होगा ब्रेग्जिट

बोरिस का यूरोपियन संघ को तारीख खिसकाने के लिए पत्र

लंदन –ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपियन संघ के मौजूदा अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को एक पत्र लिख कर ब्रेग्जिट की तिथि को आगे बढ़ा कर अगले वर्ष 31 जनवरी तक विलंब करने का अनुरोध किया है। श्री जॉनसन ने पत्र में कहा कि वह यह पत्र यूरोपीय संघ को सूचित करने के लिए लिख रहे है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ संधि के अनुच्छेद 50 (3) के तहत वह ब्रिटेन को ब्रेग्जिट से अलग होने के लिए दी गई अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे है। उन्होंने पत्र में तिथि को अगले 31 जनवरी तक करने का अनुरोध किया है। ब्रिटेन के ईयू से अलग होने के लिए ब्रेग्जिट की बैठक की तिथि फिलहाल 31 अक्तूबर है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए ब्रिटेन ने ईयू से अनुरोध किया है। ईयू के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी ब्रेग्जिट बैठक स्थगित करने के लिए ब्रिटेन के अनुरोध की पुष्टि की है।