अब सिर्फ आठ घंटे में दिल्ली से कटरा

नई दिल्ली – दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इसे हरी झंडी दिखा दी। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित व्यावसायिक सेवा पांच अक्तूबर से शुरू होगी और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। नई दिल्ली में अमित शाह ने जब नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे मातरम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, तब उनके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और हर्षवर्द्धन भी मौजूद थे। वंदे मातरम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले अमित शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि यह ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। ट्रेन के रास्ते में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी। दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो- दो मिनट के लिए रुकेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। दिल्ली से वंदे भारत (22439 अप) सुबह छह बजे चलकर दोपहर दो बजे कटरा पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन (22440 डाउन) दोपहर तीन बजे कटरा से रवाना होकर रात 11 बजे दिल्ली आएगी।