अमिताभ अवस्थी के हवाले आयुर्वेद

राम सुभग ने छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार, घोटाले के बाद बनी स्थिति

शिमला – सरकार के आयुर्वेद विभाग को लेने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा। एक के बाद एक सचिव बदले जा रहे हैं। अब राम सुभाग सिंह ने भी इसका अतिरिक्त दायित्व छोड़ दिया है। सरकार ने अमिताभ अवस्थी को इसका अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। आयुर्वेद विभाग में घोटाले के बाद यह परिस्थिति बनी है। कुछ दिन पहले ही  आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का कार्यभार वरिष्ठ आईएएस राम सुभग सिंह को सौंपने के बाद मंगलवार को सरकार ने आईएएस अमिताभ अवस्थी को इसका कार्यभार सौंपा है। राम सुभग सिंह से विभाग का कार्यभार वापस लेने की वजह साफ नहीं हो पाई है। अमिताभ अवस्थी वर्तमान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ साथ बागबानी विभाग के सचिव का कार्यभार भी देख रहे हैं। ताजा आदेशों के बाद अब वह आयुर्वेद विभाग के सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे। ऐसा नहीं कि आयुर्वेद विभाग में सचिव स्तर के अधिकारी का तबादला पहले नहीं हुआ, मगर हाल ही के दिनों में लगातार तबादलों से सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या अधिकारी विवादित खरीद की वजह से आयुर्वेद विभाग का कार्यभार संभालने को तैयार नहीं। प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता के पास ही आयुर्वेद विभाग का कार्यभार था। आईएएस निशा सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद 2016 में उन्हें इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया। इसके बाद सरकार ने 2018 में एक मर्तबा फिर संजय गुप्ता को ही आयुर्वेद विभाग के सचिव का कार्यभार सौंपा। बीते 24 अक्तूबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता से आयुर्वेद विभाग को वापस लिया गया। उनसे यह विभाग वापस लेने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग को दिया गया था, लेकिन अब पांच दिन बाद फिर से इसका जिम्मा श्री अवस्थी को दिया गया।

सोनाक्षी एसडीएम पच्छाद

शिमला – आईएएस अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर को पच्छाद का एसडीएम लगाया गया है। वह वर्ष 2016 बैच की अधिकारी हैं, जिनकी पोस्टिंग एसडीओ सिविल बिलासपुर के पद पर हुई थी। अब उन्हें पच्छाद भेजा गया है, वहीं एसडीओ सिविल पच्छाद के पद पर तैनात एचएएस अधिकारी रामेश्वर दास को एसडीओ सिविल बिलासपुर लगाया गया है।