अमेरिका ने तुर्की को गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी

 

अमेरिका ने तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में चलाए जा रहे सैन्य अभियान में आम नागरिकों के मारे जाने को लेकर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।अमेरिका ने कहा है कि यदि तुर्की उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान के दौरान आम नागरिकों और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ने वालों को बचाने में विफल रहता है तो उसे गंभीर परिणामों का सामना करना होगा।संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि कैली क्राफ्ट ने गुरुवार को पत्रकारों से यह बात कही।सुश्री क्राफ्ट ने कहा, “ तुर्की की यह जिम्मेदारी है कि हिरासत में रह रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी जेलों में ही रहें। यदि तुर्की ऐसा करने में विफल रहता है तो उसे गंभीर परिणामों का सामना करना होगा।”उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान पर चर्चा के लिए संयुक्त सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई जिसकेे बादसुश्री क्राफ्ट ने यह बयान दिया।इससे पहले तुर्की ने बुधवार को उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाली सेना और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले कर अपने सैन्य अभियान की शुरुआत कर दी है। तुर्की का कहना है कि वह अपनी सीमा के नजदीक सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए यह हमले कर रहा है। तुर्की के इस सैन्य अभियान की अरब लीग, यूरोपीय संघ के सदस्यों समेत पश्चिमी देशोंं ने भी आलोचना की है।गौरतलब है कि अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाके सीरिया में अपने सहयोगियों के साथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं।