अमेरिकी सीनेट ने तुर्की पर कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया

 

अमेरिकी सीनेट के सदस्य लिंडसे ग्राहम और क्रिस वैन होलेन ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें तुर्की के खिलाफ लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रावधान है।यह प्रस्ताव तुर्की की ओर से उत्तरी सीरिया में अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद लाया गया है।प्रस्ताव के तहत यदि तुर्की 90 दिनों के भीतर अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष यह प्रमाणित न कर पाया कि सीरिया में उसने अपने एकतरफा सैन्य अभियान को रोक दिया है और अपनी सेनाओं को उन क्षेत्रों से वापस बुला लिया है जहां उन्हें नौ अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत की थी, तो उस पर इस प्रस्ताव के तहत कड़े अनिवार्य प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
इस प्रस्ताव के तहत यह प्रतिबंध तुर्की के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ-साथ रक्षा, विदेशी मामलों, व्यापार, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों तथा कोष एवं वित्त मंत्री पर भी लागू होंगे। इस प्रस्ताव के तहत तुर्की के शीर्ष नेतृत्व पर वीजा संबंधी प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे।इस प्रस्ताव में तुर्की के साथ सैन्य लेन-देन पर प्रतिबंध का भी प्रावधान है, जिसमें विमान या विमान के पुर्जे, मशीनरी, मोटर वाहन उपकरण और सेवाएं, हथियार तथा तुर्की की सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले रक्षा लेख भी शामिल हैं। तुर्की ने बुधवार को उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाली सेना और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले कर अपने सैन्य अभियान की शुरुआत कर दी है। तुर्की का कहना है कि वह अपनी सीमा के नजदीक सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए यह हमले कर रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाके सीरिया में अपने सहयोगियों के साथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं।