अर्धसैनिक बलों ने संभाली सुरक्षा

विधानसभा चुनावों के लिए कैथल में पहुंची पुलिस की अलग-अलग टुकडि़यां, किया फ्लैग मार्च

कैथल – आईआरबी हिमाचल प्रदेश तृतीय बटालियन की दो कंपनी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक कंपनी सहित अर्धसैनिक बलों की तीन अन्य कपंनियां पहुंच चुकी है, जबकि सीआरपीएफ की एक कंपनी पहले ही कैथल पहुंच चुकी है। जिनके द्वारा विधानसभा चुनावों को भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी संभाल ली गई। हरियाणा  प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों हेतू केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आंबटित किए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से लगभग आधे पुलिसबल की तैनाती क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी  क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व घटना रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। स्थानीय पुलिस बल के अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अलग-अलग टुकडि़यां इन मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएंगी, ताकि मतदाताओं को सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया व मतदान कर्मचारियों के आचरण की निगरानी के लिए भी माइक्रो-ओबजर्वर नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आईआरबी की एक कंपनी गुहला-चीका तथा दूसरी कंपनी कलायत विधानसभा क्षेत्र में, सीआईएसएफ कंपनी को पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में तथा सीआरपीएफ कंपनी कैथल विधानसभा क्षेत्र में तैनात रहेगी। रविवार को अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस के द्वारा साथ मिलकर नाकाबंदी दौरान वाहनों की जांच तथा फ्लैग मार्च किया गया।