अश्विन-जडेजा जैसे बनना चाहते हैं केशव महाराज

विशाखापट्टनम – साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज चाहते हैं कि बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तरह निरंतरता हो। बाएं हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 टेस्ट में 94 विकेट झटके हैं। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने सफल प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए हालात ‘असहज’ कर देंगे। पहली बार भारत के टेस्ट दौरे पर आए महाराज ने कहा कि तब अच्छा लगता है, जब लोग आपकी क्षमता की सराहना करते हैं। जडेजा और अश्विन को देखिए। अश्विन के पास वैरिएशन है और जडेजा चीजों को सामान्य रखते हैं, लेकिन अहम चीज निरंतरता है और इससे बल्लेबाज के लिए चीजें असहज हो जाती हैं।