आज उपचुनाव की हार पर मंथन

परवाणू में पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल संग होगी बैठक

शिमला -उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस की अहम बैठक गुरुवार को परवाणू में होगी। यहां इंदिरा गांधी का शहीदी दिवस मनाने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेसी जुटेंगे और प्रभारी रजनी पाटिल भी यहां आ रही हैं। प्रदेश भर के पदाधिकारियों को कांग्रेस ने यहां पहुंचने का न्योता दिया है। कार्यक्रम के बाद पार्टी नेताआें की बैठक होगी, जिसमें आगे के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। यहां पर कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री चर्चा करेंगे। कुछ दूसरे नेता भी उनके साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। यहां पर उपचुनाव की हार को लेकर मंथन किया जाएगा। उपचुनाव में सबसे प्रमुख मसला धर्मशाला का सामने आया है, जहां पर एआईसीसी के सचिव सुधीर शर्मा की खिलाफत सभी लोग करने लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि परवाणू में उपचुनाव में हारे प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है, जो अपनी बात वहां प्रभारी के सामने रखेंगे। कांग्रेस को अब आगे तक सक्रिय रहने की चुनौती है, इसलिए परवाणू में ही इसकी रणनीति बनेगी, क्योंकि कांग्रेस प्रभारी का शिमला आने का कार्यक्रम नहीं है। पार्टी अध्यक्ष ने तय किया है कि पार्टी के अब जो भी कार्यक्रम होंगे, उन्हें शिमला से बाहर ही किया जाएगा। अभी तक शिमला में ही सभी कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन अब फील्ड में जाने की सोची गई है।

ढूंढे जाएंगे कारण

कांग्रेस के सामने भविष्य में सक्रिय रहकर लोगों के बीच में पहुंचने का टारगेट है, वहीं उपचुनाव में हार के लिए जिम्मेदार कारणों पर कार्रवाई भी करनी है। क्योंकि कई नेताओं ने धर्मशाला को टारगेट बनाकर जांच की मांग उठा दी है, जिस पर पार्टी भी चाहती है कि हाइकमान इसकी जांच करवाए। देखना होगा कि रजनी पाटिल इस मामले में क्या कहती हैं।