आपदा पर जागरूक करने आज दौड़ेगा चंबा

चंबा – जिला आपदा प्राधिकरण चंबा की ओर से शुक्रवार को मुख्यालय में हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जाएगा। चार वर्गों में आयोजित की जाने वाली इस मैराथन में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राएं, 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग, 35 से 50 वर्ष  आयु वर्ग और 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक भाग ले सकते हैं। बारह किलोमीटर की इस हॉफ मैराथन में हर वर्ग के विजेता को 5100 और उपविजेता को 2100 रूपए पुरस्कार दिया जाएगा। यह मैराथन 18 अक्तूबर को सवेेरे साढ़े छह बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने दी। मुकेश रेपस्वाल ने साथ ही बताया कि समर्थ-2019 के तहत 11 से 23 अक्तूबर तक जिला व उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन जागरूकता पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। हरेक उपमंडल में आपदा प्रबंधन विषय पर दो-दो नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यालय में हॉफ  मैराथन आयोजित की जा रही है। आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर पुलिस, अग्निशमन व होमगार्ड के जवानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।