आल्टो लुढ़की …चालक की मौत

लूणा- छतराड़ी संपर्क मार्ग पर पेश आया हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

भरमौर –उपमंडल के लूणा- छतराडी संपर्क मार्ग पर एक आल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र मदनलाल वासी गांव लूणा के तौर पर की गई है। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार लूणा से दुदंेही की ओर जा रही आल्टो कार चचियां के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार चालक अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो पहले पेश आई इस दुर्घटना का पता सोमवार को चल पाया जब लोगों ने नाले में एक कार को गिरा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने खाई में पडे मृतक के शव को लोगों के सहयोग से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने लूणा- छतराड़ी संपर्क मार्ग पर एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भरमौर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया।