इन्वेस्टर मीट में आएंगे 12 देशों के निवेशक

शिमला – हिमाचल की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 12 देशों के प्रतिनिधियों व निवेशकों ने अपने आने की कन्फर्मेशन दे दी है। अभी कुछ और देशों के लोग भी यहां आएंगे, जिनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। हिमाचल सरकार ने न केवल खुद विदेश यात्राएं कर वहां के प्रतिनिधियों को यहां बुलाया था, बल्कि उनके देशों के राजदूतों के माध्यम से भी न्योता भेजा गया था। सात व आठ नवंबर को धर्मशाला में होने वाली इस ग्लोबल मीट की तैयारियां अब आखिरी दौर में हैं। कई दफा यह इन्वेस्टर्स मीट पहले टल चुकी है, लेकिन अब जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें आ रहे हैं, वहीं अमित शाह व कई केंद्रीय मंत्री यहां पहुंचेंगे। इनके स्वागत की तैयारियां यहां जोरों से शुरू हो गई है। इन दिनों प्रदेश सरकार की अफसरशाही बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों की कन्फर्मेशन लेने में जुटी है, तो वहीं उनके यहां तक पहुंचने की व्यवस्था, उनके ठहरने व खान-पान की व्यवस्थाओं को अंजाम दे रही है। इन व्यवस्थाओं को सही तरह से पूरा करने के लिए 16 अक्तूबर को धर्मशाला में अहम बैठक होने जा रही है। इसमें खुद मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी होंगे, जो विभिन्न समितियों द्वारा वहां मौके पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानेंगे और वहीं पूरी कार्य योजना बनाई जाएगी। इसमें जिलाधीश कांगड़ा व पूरे जिला प्रशासन कांगड़ा की अहम जिम्मेदारी रहेगी, लिहाजा उनके साथ मौके पर पूरी चर्चा होगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाई पावर कमेटी की बैठक कर पूरी इन्वेस्टर्स मीट को लेकर समीक्षा की थी, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। सरकार के लिए यह सबसे अहम प्रयास है।

मीट के लिए इन देशों ने भरी आने की हामी

जिन देशों के प्रतिनिधियों व निवेशकों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने की हामी भर दी है, उनमें यूएई, ओमान, वियतनाम, लाउस, यूएसए, कैनेडा, मलेशिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स, जर्मनी व ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसके अलावा भी कई दूसरे देशों को हिमाचल ने यहां आने का न्योता दिया है।

बुक रहेगा पूरा कांगड़ा जिला

अफसरशाही केंद्रीय मंत्रियों व मंत्रालयों के अधिकारियों की कन्फर्मेशन भी ले रही है, ताकि उनके ठहरने की व्यवस्था हो सके। इन सभी लोगों को ठहराने के लिए पूरा कांगड़ा जिला बुक रहेगा। सरकारी व निजी सभी होटल इसके लिए बुक रहेंगे।