इस बार टॉस के लिए नहीं जाऊंगा

रांची- एशिया में लगातार नौ मैचों में टॉस गंवाने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉस जीतने के लिए इतने बेताब हैं कि वह टॉस के लिए किसी अन्य को भी विराट के सामने भेजने को तैयार हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका भारतीय परिस्थितियों में जूझता रहा है और पहले दो टेस्ट मैचों में टॉस हारने के कारण चीजें और भी ज्यादा उसके बस से बाहर चली गईं। भारत ने विशाखापट्टनम और पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाए। डु प्लेसिस ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हम वास्तव में चाहते हैं कि हम इस टीम से अपनी शर्तों पर मुकाबला करें। पहले टेस्ट मैच में कुछ चरणों में हमने ऐसा किया। इसलिए उम्मीद है कि शनिवार को हम टॉस से इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि संभवतः हम बदलाव करेंग। शनिवार को टॉस के लिए किसी अन्य को भेजकर क्योंकि मेरा रिकार्ड अभी तक इसमें (टॉस जीतने) अच्छा नहीं रहा है। डु प्लेसिस ने कहा कि अगर उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो फिर कुछ भी हो सकता है।