ईवीएम को लेकर हल्ला

-रूप सिंह नेगी, सोलन

जब लोकसभा के चुनाव  हुए थे तब भी ईवीएम को लेकर बहुत शोर मचा था और यह मांग की जाने लगी थी कि ईवीएम के बजाय बेल्ट पेपर से चुनाव होने चाहिए। हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा असेंबली चुनाव  में भी ईवीएम को ले कर शोर होने लगा है। इवीएम की खराबी को लेकर और मशीनों के छेड़छाड़ के मामले मीडिया में उजागर हो रहे हैं। हरियाणा के एक प्रत्याशी का सार्वजनिक रूप से कथित तौर से यह कहना कि जो भी बटन दबाओगे मगर वोट तो एक विशेष दल को ही जाएगा, तक कहने में कितनी सचाई है बहरहाल यह कहना मुश्किल है, लेकिन छेड़छाड़ होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जैसा सोफ्टवेयर डालोगे, मशीन वैसा ही काम करेगी। यदि छेड़छाड़ हो रही है तो इसे लोकतंत्र के लिए नुकसानदा़यक माना जाएगा और हमारे देश के लिए बेहद शर्मनाक बात होगी।