उपचुनाव निपटते ही धर्मशाला अस्पताल बीमार

छह डाक्टर सीनियर रेजिडेंसी में जाने को तैयार, विशेषज्ञ संग चिकित्सकों के दस पद रिक्त

धर्मशाला – क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में आधा दर्जन डाक्टर सीनियर रजिडेंसी (एसआर) में जाने के लिए तैयार हैं। एसआर के लिए छह डाक्टरों की इंटरव्यू सहित सभी औपचारिक्ताएं पूरी हो गई हैं। अब मात्र ऑफिशियल रूप से डाक्टरों को एसआर के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद एकदम से स्मार्ट सिटी के अस्पताल से विशेषज्ञों संग आधा दर्जन डाक्टरों की एक साथ कमी हो जाएगी। काबिलेगौर हो कि इससे पहले भी धर्मशाला अस्पताल में विशेषज्ञ संग दस डाक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में जिला के दूसरा सबसे बड़े अस्पताल एक बार फिर डिस्पेंसरी बन सकता है। वहीं, जिला कांगड़ा के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थय संस्थानों से 40 डाक्टर सीनियर रजिडेंसी जाने को तैयार हैं। स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल स्पेशलिस्ट डाक्टर न मिल पाने के कारण खुद ही बीमार होने की स्थिति में पहुंच गया है। अब अस्पताल सहित मरीजों और तामीरदारों को एक ओर बड़ा झटका लग सकता है। धर्मशाला से मेडिसिन, ऑर्थो, गायनी विभाग देख रही डाक्टर, सर्जन और सामान्य डाक्टरों को मिलाकर छह डाक्टर सीनियर रजिडेंसी के लिए जाएंगे। धर्मशाला में महत्त्वपूर्ण ओपीडी गायनी, मेडिसिन एमडी, ऑर्थो, चर्म रोग एवं मनोचिकित्सक में विशेषज्ञ डाक्टर की कमी चल रही है। साथ ही माइक्रोबायोलॉजी से भी एक ट्रांसफर कर दी गई है। इसके कारण विशेषज्ञ के अपातकालीन ड्यूटी या फिर अवकाश पर होने के कारण लोगों को बहुत अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है।  धर्मशाला अस्पताल में कुल डाक्टरों के 37 स्वीकृत पद हैं, जिसमें अब तक 27 पदों पर चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।