कंदला में  बैंक शाखा खोलने की मांग

सुरंगानी – चंबा व तीसा विकास खंड के अधीन पड़ने वाली करीब छह- सात पंचायतों के लोगों को बैकिंग सुविधा हासिल करने के लिए 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का तर्क  है कि कोटी से लेकर कल्हेल तक के क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायतों के दर्जनों गांवों में किसी भी बैंक की शाखा न होने से काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। ग्रामीण फारूक मोहम्मद, चैन लाल, बिट्टू, सलीम मोहम्मद, गुलजारी, रमेश कुमार, अजय कुमार, अनिता देवी व भारती देवी आदि का कहना है कि कल्हेल से कोटी तक के बीच पड़ने वाले लोगों को कल्हेल, बड़ोह, डडोढ़ी, सपरोट, डोभी, कैंथली, डुगली व कोहाल समेत आसपास दर्जनों गांवों के लोगों को बैंक शाखा न होने से मजबूरन 25-30 किलोमीटर सुरंगानी, जबकि तिलमिली, कंदला, कडोह व कुठार के लोगों को सुंडला का रुख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंदला या बड़ोह में बैंक शाखा खुलती है, तो उन्हें महंगे खर्च पर सुरंगानी व सुंडला का रुख नहीं करना पड़ेगा।