कला, शिखर सम्मान के लिए मांगे आवेदन

शिमला – हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी ने वर्ष 2018 के निष्पादन कला एवं ललित कला सम्मान तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों के  आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रदेश के कलाकारों से 31 अक्तूबरतक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने कहा कि इन सम्मानों के लिए निष्पादन कला के पारंपरिक लोक एवं समकालीन रंगमंच, संगीत एवं नृत्य तथा ललित कलाओं में पारंपरिक लोक एवं आधुनिक चित्रकला, मूर्तिकला, काष्ठकला, छायांकन हस्तषिल्प कला, कार्टून, रेखांकन, कलाकारों के जीवन वृत्त, एवं योगदान की अधिकाधिक प्रमाणों यथा निर्मित कलाकृतियों, कार्यक्रमों का विवरण, छायाचित्र तथा समाचार पत्रों की कतरनों आदि सहित प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।