कश्मीर पर पाक को झटका : चीन ने भी छोड़ा साथ

शी के दौरे से पहले डै्रगन बोला, द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाएं मुद्दा

पेइचिंग – राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने कश्मीर मसले पर अहम बयान दिया है। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाले चीन के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने इस दौरान संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का कोई जिक्र नहीं किया। खास बात यह है कि कश्मीर पर चीन का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मसले पर ही दुष्प्रचार के एजेंडे के तहत मंगलवार को चीन पहुंचे। इमरान कश्मीर के अलावा चीन-पाकिस्तान आर्थक गलियारे पर भी चर्चा करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग से मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान शी के भारत दौरे और उससे पहले इमरान खान की चीन यात्रा पर सवाल पूछे गए। इमरान खान की चीनी नेताओं के साथ बातचीत में क्या कश्मीर मुद्दा भी शामिल होगा, इस सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को मिलकर सुलझाना चाहिए। शेंग ने कहा कि तो आप कश्मीर मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं, राइट? कश्मीर मुद्दे पर चीन का रुख स्पष्ट है और इस पर वह लगातार कायम है। शेंग ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे समेत सभी मसलों पर बातचीत करने और आपसी विश्वास बढ़ाने की अपील करते हैं। यह दोनों ही देशों और विश्व की साझा आकांक्षाओं के हित में है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह बयान कश्मीर पर पेइचिंग के पुराने बयानों से हटकर है।

जिनपिंग के भारत दौरे को लेकर औपचारिक ऐलान आज

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया। हालांकि, उन्होंने औपचारिक तौर पर कहा कि शी की यात्रा के बारे में बुधवार को पेइचिंग और नई दिल्ली में एक साथ आधिकारिक तौर पर ऐलान होगा। इसके लिए चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को स्पेशल मीडिया ब्रीफिंग का प्रोग्राम रखा है।