कसोल में पार्वती में समाया सैलानी

फरीदाबाद से दोस्तों के साथ मणिकर्ण घूमने आया था अभागा, पैर फिसलने से नदी में गिरा, चट्टान में फंसा मिला शव

कुल्लू –पर्यटक नगरी मणिकर्ण के कसोल में एक पर्यटक पार्वती नदी में गिर गया, जिसे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पर्यटक अपने दोस्तों के साथ मणिकर्ण घाटी में घूमने गया था। मृतक की पहचान मनीष आहुजा उर्फ मयंक (23) निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। एनडीआरएफ टीम और पुलिस ने टीम ने कड़ी मशक्त के साथ चट्टान में फंसे शव को निकाला गया। पुलिस से अनुसार मणिकर्ण घाटी के छलाल के पास यह घटना शनिवार रात पेश आई। सूचना मिलते ही डीएसपी कुल्लू और मणिकर्ण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ नदी में बहे टूरिस्ट को तलाशने के लिए सर्च आपरेशन छेड़ा। रात होने के चलते वह नहीं मिला। रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने शव को पार्वती नदी में बरामद किया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है।  जानकारी के अनुसार मनीष अपने दो दोस्तों दीप और विक्रम के साथ कसोल घूमने आया थे और यहां एक निजी होटल में ठहरा था। शनिवार रात को वे लोग पार्वती नदी के किनारे टहलने के लिए निकले। इस दौरान मनीष का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। रविवार सुबह युवक के शव को बरामद किया गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  बता दें कि 16 अक्तूबर को गुवाहाटी की एक युवती पार्वती नदी में बह गई थी, लेकिन उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। गौर हो कि पार्वती नदी के किनारे कई पर्यटक घूमने और पानी में अठखेलियां करने के लिए उतरते हैं और इस दौरान कई पर्यटक अपनी जान गंवा बैठते हैं।