कांग्रेस ने आतंक पर नहीं लिया एक्शन

अहमदाबाद – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ नरम रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर देश को सुरक्षित बनाया। यहां एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) हमारे प्रधानमंत्री थे। उस समय आतंकवादी हमारे देश में घुसते थे और हमारे सैनिकों की जान लेते थे। पुलवामा अटैक के बाद नरेंद्र मोदी ने दस दिन के भीतर एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया। उन्होंने देश को सुरक्षित बनाया। गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को वायुसेना के योद्धाओं ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाए। यह इलाका खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बालाकोट में है। भारत ने यह कार्रवाई पुलवामा में सीआरपीएफ काफिल पर हमले के बाद की, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।