कारोबारी से ठगे छह लाख

बीबीएन – बद्दी के कारोबारी को शातिरों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर करीब छह लाख रुपए ठग ले गए। शातिरों ने कारोबारी को 17 लाख रुपए की पेमेंट आने का झांसा दिया और लाखों रुपए ठग लिए। जानकारी के मुताबिक बद्दी के कारोबारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसे दो सितंबर को किसी एजेंट का फोन आया और उसने कहा कि आपके 17 लाख, 62 हजार 611 रुपए आए हैं और आपको इसका चार प्रतिशत जमा करवाना होगा, जिसके बाद इसने पांच अक्तूबर को उसके खाते में 69 हजार 844 रुपए जमा करवा दिए। पैसे जमा करवाने के बाद इसे फिर फोन आया कि इसका जीएसटी, जो कि दो लाख नौ हजार 534 रुपए बनती है, वह भी जमा करवा दो, जिस पर इसने 12 सितंबर को वह राशि भी जमा करवा दी। उसके बाद इससे एक लाख 25 हजार रुपए की सिक्योरिटी मांगी गई और इसने 17 सितंबर को वह राशि भी जमा करवा दी। शातिर यहीं नहीं रुके और झांसे में आए कारोबारी को लूटने के लिए उन्होंने दोबारा फिर स्टेट टं्रास्फर के लिए एक लाख 96 हजार 703 रुपए जमा करवाने को कहा, जिस पर व्यापारी ने 20 सितंबर को यह राशि भी शातिरों के खाते में जमा करवा दी, जिसके बाद शातिरों का कोई फोन नहीं आया और जिस नंबर से फोन आ रहे थे, वे भी बंद हो गए, जिसके बाद व्यापारी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।