कार-बाइक में टक्कर, राइडर घायल

सिहुंता-चुवाड़ी मार्ग पर हादसा, शाहपुर अस्पताल में उपचार के बाद जख्मी टांडा रैफर

सिहुंता –द्रम्मण- सिहंुता-चुवाड़ी मार्ग पर कार के मोटरसाइकल को टक्कर मारने से राइडर घायल हो गया। घायल को शाहपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग करने को मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार खनौडा गांव का विशाल मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान बलाना के समीप पीछे से आ रही कार ने गलत ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे राइडर विशाल घायल हो गया। मौके पर पहंुचे लोगों ने घायल राइडर को उठाकर उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल भिजवाने के साथ पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही सिहंुता पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया। आरंभिक जांच में इस घटना मंे कार चालक की गलती आंकी गई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 337 और एमवी एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ चुवाडी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि घायल राइडर का टांडा मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।