काश! यो-यो के वक्त आप बीसीसीआई के बॉस होते 

सौरभ गांगुली को बधाई देते वक्त झलका युवराज सिंह का दर्द

नई दिल्ली – बीसीसीआई अध्यक्ष के पद के लिए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम को आगे किए जाने के बाद से ही दिग्गज उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। अब युवराज सिंह ने उन्हें बधाई दी है और यह उम्मीद भी जताई है कि इससे दूसरे प्रशासनिक अधिकारी भी खिलाड़ी के नजरिए से परिस्थितियों को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि काश आप उस वक्त प्रेजिडेंट होते, जब यो-यो टेस्ट करवाया जा रहा था। गांगुली ने उनको जवाब देते हुए धन्यवाद भी कहा। दरअसल, 2017 में यो-यो टेस्ट पास करने के बावजूद युवराज सिंह को टीम में नहीं लिया गया था और इसके बाद वह बाहर ही रहे। 2019 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज ने इसपर बेहद दुख जताया था। उन्होंने कहा, 36 साल की उम्र में मैंने यो-यो टेस्ट की तैयारी की और पास किया। बावजूद इसके मुझे कहा गया कि घरेलू मैच खेलो। सौरभ गांगुली 23 अक्तूबर को अध्यक्ष पद संभालेंगे। उनके विरुद्ध कोई उम्मीदवार न होने की वजह से वह निर्विरोध अध्यक्ष बनेंगे। बता दें कि सचिन तेंडुलकर ने भी बधाई देते वक्त गांगुली को ‘दादी’ लिखा था। गांगुली ने युवराज को जवाब दिया, धन्यवाद दि बेस्ट। आपने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीता। अब गेम के लिए कुछ और अच्छा करने का समय है। आप हमारे सुपरस्टार हैं, गॉड ब्लेस यू। बता दें कि गांगुली दस महीने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।