कोपिल पर संघर्षपूर्ण जीत के बाद मरे सेमीफाइनल में

एंटवर्प – विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने क्वालिफायर खिलाड़ी मारियस कोपिल के खिलाफ तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बना ली है, जो उनका 2017 फ्रेंच ओपन के बाद पहला सेमीफाइनल भी है। 32 साल के मरे ने रोमानियाई क्वालिफायर कोपिल को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हराने के लिए काफी पसीना बहाया और 6-3, 6-7 (7/9), 6-4 से अंततः मुकाबला जीता। इस वर्ष कूल्हे की सर्जरी के बाद खेल रहे ब्रिटिश खिलाड़ी ने जीत के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, अब मैं ठीक हूं। जरूरी है कि आप कैसे मुकाबला जीत पाते हैं। इंडोर मैचों में अच्छी बात यह होती है कि उनके अंक छोटे होते हैं और कोर्ट तेज़ होते हैं।