गगल से चंडीगढ़ बाय एयर 1712 रुपए में

 एयर इंडिया 16 नवंबर से शुरू करेगा फ्लाइट, 70 सीटर प्लेन भरेगा उड़ान

धर्मशाला     –एयर इंडिया गगल और चंडीगढ़ के बीच उड़ान शुरू करने जा रहा है। 16 नवंबर को फिर शुरू होने वाली उड़ान का पर्यटन नगरी के कारोबारियों ने स्वागत किया है। इससे पर्यटन कारोबार में बड़ा उछाल आने की उम्मीद जगी है। चंडीगढ़ और धर्मशाला के बीच 70 सीटर प्लेन प्रतिदिन उड़ान भरेगा। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत हिमाचल को कवर नहीं किया गया था, लेकिन इस उड़ान के शुरू होने से विमान किराया कम रहने की संभावना है। एयर इंडिया धर्मशाला के गगल हवाई अड्डे के लिए तीन उड़ानें ले रहा है, जिसमें मौजूदा समय में दो दिल्ली के अलावा एक चंडीगढ़ के लिए भरी जाएगी। हवाई सेवाओं के लिए टिकट देने वाले ट्रैवल पोर्टल्स के अनुसार टिकट की लागत 1712 रुपए रहेगी और फ्लाइट सुबह 8ः30 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 9ः30 बजे लैंड करेगी। यह धर्मशाला से सुबह 9ः55 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10ः55 बजे चंडीगढ़ में उतरेगा। पर्यटन नगरी के होटल, रेस्तरां, टूअर एंड ट्रैवल एसोसिएशन, ट्रैकिंग एसोसिएशन सहित अन्य पर्यटन कारोबारियों ने धर्मशाला और चंडीगढ़ के बीच हवाई उड़ान शुरू करने के एयर इंडिया के फैसले का स्वागत किया है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बंबा ने कहा कि धर्मशाला और चंडीगढ़ के बीच हवाई संपर्क क्षेत्र के पर्यटन उद्योग की लंबे समय से मांग थी। यह पंजाब और हरियाणा के धर्मशाला क्षेत्र के पर्यटकों को लाने में मदद करेगा। वर्तमान में चंडीगढ़ से धर्मशाला तक की कार ड्राइव पांच से छह घंटे की कठिन यात्रा है। हवाई उड़ान से करीब एक घंटे में सफर तय हो जाएगा और दिल्ली के लिए आना-जाना भी आसान हो जाएगा। 

डिपुओं में मिलेंगी दो ही दालें