गुरमीत बेदी ने लिखा ज्योतिष पर शोध

ऊना – तीन दशक के अपने व्यापक शोध के बाद ज्योतिष को लेकर फैली अनेक भ्रांतियों का निराकरण करके इसे एक संपूर्ण विज्ञान साबित करने वाले हिमाचल प्रदेश सरकार के एक अधिकारी गुरमीत बेदी ने यह गौरव भी हासिल किया है कि वह इस विषय पर शोध पुस्तक लिखने वाले पहले हिमाचली होने के साथ-साथ विश्व के पहले सिख लेखक भी बन गए हैं। साहित्य की विभिन्न विधाओं में करीब एक दर्जन पुस्तकें लिखने  और हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित देश- विदेश में अनेक पुरस्कार हासिल करने वाले गुरमीत बेदी इस समय हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं और चंडीगढ़ में हिमाचल भवन स्थित प्रेस संपर्क कार्यालय में तैनात हैं। इस शोध पुस्तक में उन्होंने विभिन्न ग्रहों की प्रकृति और मानव जीवन पर उनके प्रभाव का विस्तार से वर्णन किया है। दिल्ली के पब्लिशर भावना प्रकाशन से गुरमीत बेदी की यह किताब अगले महीने आ रही है।