गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुराई का अंत

डलहौजी। चंबा जिला के अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल में भी मंगलवार को दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण आदि के किरदार निभाते हुए रामायण का मंचन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रामायण के विभिन्न किरदारों का अभिनय करते हुए प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े कई चित्रण प्रस्तुत किए। तदोपरांत रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। स्कूल में दशहरा पर्व मनाकर सभी बच्चे काफी रोमांचित हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने त्योहार का महत्व समझाते हुए कहा कि पर्व हमें न सिर्फ अपने इतिहास से जोड़ता है बल्कि आपसी प्रेम और सामाजिकता का भी संदेश देता है।