चंबा कालेज में नशे पर जगाया अलख

चंबा – राजकीय महाविद्यालय चंबा में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के सोशल क्राइम सैल के जिला सदस्य इंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली कठिनाइयों तथा कुरीतियों के बारे में अवगत करवाया गया।  इस मौके पर इंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी एवं युवा वर्ग का नशों के प्रति रुझान बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए नशा न करने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कालेज में पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान भ्रष्टाचार, नशा तस्करी, जाली करंसी व बाल श्रम सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर भूगोल विषय की एचओडी प्रोमिला ठाकुर सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।