चंबा-जोत मार्ग पर पलटी बस

डुगली नाला के पास मोटरसाइकिल को बचाते खोया नियंत्रण, बड़ा हादसा टला

चंबा – चंबा- जोत मार्ग पर गुरुवार को परिवहन निगम की बस के बीच राह में पलट जाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के वक्त बस में करीब 23 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में बस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार पालमपुर से न्याग्रां रूट पर जा रही परिवहन निगम की बस जोत मार्ग पर डुगली नाला के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाते समय अचानक अनियंत्रित हो गईं जिससे बस में सवार लोगों की सांसें कुछ देर के लिए हवा में लटक गई। मगर चालक हरनाम सिंह ने होशियारी बरतते हुए बस को ढांक से टकरा दिया, जिससे बस बीच सड़क में पलट गईं। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी बीच बस को सड़क पर पलटता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार लोगों से बातचीत की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर चालक बस को ढांक से न टकराता तो यह कई किलोमीटर गहरी खाई में जा गिरती, जिससे घटना में जानी नुकसान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी 23 लोग सुरक्षित हैं। बहरहाल, गुरुवार को जोत मार्ग पर परिवहन निगम की बस मोटरसाइकिल राइडर को बचाते हुए अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई।