चंबा में अग्निशमन वाहन तैनात करने की मांग 

बनीखेत-हिमाचल प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ जिला चंबा की बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह बनीखेत में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप चंद शर्मा ने की। बैठक में संघ के संस्थापक बीडी शर्मा की पत्नी, चंबा इकाई के अध्यक्ष दिलदार अली शाह व संघ सदस्य मंजीत सिंह पठानिया के निधन पर पेंशनरों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना हेतु दो मिनट का मौन रखने के साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की। संघ के जिला महासचिव रत्न चंद शर्मा ने बताया कि बैठक में संघ सदस्यों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। संघ के सदस्यों की चिरलंबित मांगों 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर पेंशन वृद्धि को मूल पेंशन में समायोजित करने, चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु बजट की उपलब्धता, चिकित्सा भत्ता चार सौ रुपए प्रतिमाह से एक हजार रुपए प्रतिमाह, डलहौजी व बनीखेत में पार्किग स्थल उपलब्ध करवाने, पंजाब के आधार पर आईटीसी देने, पेंशनरों के उपचार हेतु कैशलेस नीति लागू करने, सिविल पेंशनरों को वन रैंक वन पेंशन पद्धति लागू करवाने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। डलहौजी में एक अग्निशमन वाहन तैनात करने की भी सरकार से मांग उठाई गई। बैठक में मदन लाल अरोड़ा, सुरेश ठाकुर, हेमचंद शर्मा, प्रेमनाथ शर्मा, आरके शर्मा, जल्लो राम, बलदेव ठाकुर, कुंदन लाल, मंजीत सिंह अरोड़ा, चमारु राम, बलदेव राज, शालिग राम, बलदेव वर्मा, शक्ति शर्मा, राजा राम, नारायण शर्मा, शिव कौढ़ा व मोहन लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।