चंबा में मंथन करेंगे 120 इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक   

चंबा – हिमाचल इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन एवं रबिसन इंडिया इलेक्ट्रोहोम्यो फार्मा चंबा के संयुक्त तत्त्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन चंबा में सात से 11 नवंबर तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला में इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक औषधियों के निर्माण, उपयोग व विकास पर विशेष रूप से चर्चा होगी। कार्यशाला में देश भर के 120 से अधिक इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक भाग लेंगे। कार्यशाला के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को रबिसन इंडिया मुख्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक डा. संजीव शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडू व महाराष्ट्र आदि राज्यों के प्रतिनिधि चंबा में जुट कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवा की एकमात्र निर्माता कंपनी रबिसन इंडिया का भ्रमण करेंगे। इस दौरान सीएसआईआर के वैज्ञानिक पालमपुर, देहरादून व जम्मू से चंबा पहुंचकर विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान भी देंगे। कार्यशाला के दौरान प्रतिनिधियों को एक दिवसीय जंगल भ्रमण करवाने के बाद प्रयोगशाला में व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का देश में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जिस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार ने केंद्रीय मान्यता के लिए विशेषज्ञ समिति भी गठित की है जो कि पूरी जांच.-पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगी। यद्यपि भारत के कई प्रांतों में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को राज्य स्तरीय मान्यता भी प्रदान की गई है। इनमें राजस्थान पहला राज्य बना है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश व बिहार में मान्यता के लिए सरकारी कमेटियां गठित हो चुकी हैं। एचईडीए के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक वन औषधियों की भरमार है जिन्हें विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। इस मौके पर पंजाब प्रांत के प्रतिनिधि एवं राज्य वितरक डा. जगजीत सिंह व डा. सपना शर्मा भी मौजूद रहीं।