छठ पूजा पर ट्रेंनों में यात्रियों की भीड़

अंबाला। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के चलते यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं। यहां तक कि पूर्वांचल की ओर चलाई गई स्पेशल ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी किया गया है, जिस वजह से यात्री को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। कटरा से कामख्या जाने वाली गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो सैंकड़ों यात्री गाड़ी में चढ़ने के लिए भागे, लेकिन कई बोगियों में पहले से ही यात्रियों की भीड़ होने के चलते दरवाजे बंद थे। ऐसे में आरपीएफ  द्वारा दरवाजों को खुलवाया गया। स्टेशन निदेशक बीएस गिल, हंस राज समेत कई अधिकारियों ने स्वयं रेलगाडि़यों का जायजा लिया और यात्रियों को रेलगाडि़यों के भीतर जाने की हिदायत भी दी। उन्होंने यात्रियों को सचेत किया कि वे गाडि़यों के पायदान आदि पर न लटकें। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।