छह महीने टीम इंडिया से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली – हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के अलावा लंबे समय तक टीम से बाहर हो सकते हैं। पांड्या की पीठ के निचले हिस्से में एक बार फिर से दर्द शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पांड्या को सर्जरी करानी पड़ सकती है और वह पांच-छह महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, हार्दिक इंग्लैंड जाने वाले हैं। वह उसी डाक्टर से परामर्श लेंगे, जिसने पहली बार उनके चोटिल होने के बाद ईलाज किया था।