जिंदा जला मजदूर, करोड़ों राख

होली में पावर प्रोजेक्ट की कालोनी में आधी रात लगी आग; सोए कामगार की जान गई, 23 आवास सुलगे

भरमौर – होली में निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट की गैमन इंडिया कंपनी के घड़ौ स्थित रिहायशी क्वार्टर में देर रात भड़की आग से एक श्रमिक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार निवासी सलूणी के तौर पर की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना में रिहायशी परिसर के करीब दो दर्जन क्वार्टर भी बुरी तरह जल गए हैं। आरंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट माना गया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात घड़ौ के रिहायशी क्वार्टर परिसर में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। परिसर को आग से घिरता देख अंदर सोए मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। मजदूरों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही होली पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि घड़ौ स्थित रिहायशी परिसर के 22-23 क्वार्टर आग की चपेट में आ चुके थे। इसी बीच दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची गई। दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन इस घटना में एक क्वार्टर में सोए सुनील कुमार की आग में झुलसने व दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर सुनील कुमार की मौत को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। उधर, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।