टीम इंडिया को तगड़ा झटका

प्रैक्टिस के दौरान ओपनर मंधाना चोटिल होकर सीरीज से बाहर

नई दिल्ली  – भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बैटर स्मृति मंधाना इस सीरीज से बाहर हो गई हैं। दोनों टीमों के बीच नौ अक्तूबर से ये सीरीज वडोदरा में खेली जानी है। मंधाना के दाएं पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गई हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान मंधाना चोटिल हुईं। उनकी जगह पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया गया है। मंधाना टीम की उपकप्तान भी हैं और फिलहाल अच्छी फॉर्म में रही हैं। उन्होंने पिछले 18 मैचों में 67.86 की औसत और 90.97 के स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं। इस दौरान मंधाना के खाते में दो सेंचुरी और दस हॉफ सेंचुरी भी हैं। किया सुपर लीग में भी मंधाना का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। इस सीरीज में मंधाना महज 46 रन ही बना सकीं।