डलहौजी में दस नवंबर को सजेगा रेडक्रॉस मेला

डीसी विवेक भाटिया करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत, बेबी, डॉग शो रहेंगे आकर्षण का केंद्र

डलहौजी –पर्यटन नगरी डलहौजी में रेडक्रॉस मेले का आयोजन दस नवंबर को किया जाएगा। रेडक्रॉस मेले में डीसी विवेक भाटिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। रेडक्रॉस  मेले के दौरान खान- पान के अलावा मनोरंजक गतिविधियों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ तंबोला, बेबी शो व डाग शो भी रेडक्रॉस मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को रेडक्रॉस मेले के सफल आयोजन को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम डा. मुरारी लाल ने दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, जिससे लोगों व पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मेले के दौरान स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस  मेले का आयोजन डलहौजी केंट मैदान में किया जाएगा। उन्होंने रेडक्रॉस  मेले के सफल आयोजन में सभी सरकारी विभागों, सरकारी व निजी स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं व यूनियनों से सहयोग का आह्वान भी किया। बैठक के दौरान रेडक्रॉस  मेले के आयोजन को लेकर सदस्यों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में डीएसपी रमाकांत, तहसीलदार राजेश जरयाल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल नवदीप भंडारी, मनोनीत पार्षद विशाल आनंद, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा व नरेंद्र पुरी सहित विभिन्न सरकारी विभागों व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनधि मौजूद रहे।