डांस कंपीटीशन में वास्तवी फर्स्ट

चंबा उत्सव के तहत राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के दौरान लगाए ठुमके

चंबा – वंदना कला मंच चंबा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चंबा उत्सव के तहत रविवार को राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा के प्रांगण में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की वास्तवी ने पहला, करियां की खुशी ने दूसरा और राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा की श्रु़तांचल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रिटायर्ड डीपीआरओ अमीन शेख चिश्ती, रमेश भारद्वाज व लोकगायक केएस प्रेमी शामिल रहे। नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को 22 अक्तूबर को चंबा उत्सव की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मंच पर प्रस्तुति का मौका प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चंबा उत्सव 2019 के मौके पर वंदना कला मंच के सौजन्य से इस बार रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं के अलावा दोपहर को भी स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इसमें नृत्य, गायन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ही रविवार को राइजिंग स्टार स्कूल चंबा में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।