डांस में कोहलड़ी-पेंटिंग में उदयपुर स्कूल अव्वल

गर्ल्ज स्कूल चंबा में आयोजित खंड स्तरीय कला उत्सव में चमकाया नाम

चंबा –राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में सोमवार को खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाठशाला की प्रिंसीपल नीलम वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कला उत्सव के दौरान छात्र व छात्रा वर्ग की अलग- अलग कंठ संगीत, संगीत वाद्य वादन, नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस खंड स्तरीय उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताआंे में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय कला उत्सव में चंबा खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. डा. उज्ज्वल सिंह, रिटायर्ड प्रो. सुरेश कुमार व सुरेश शर्मा शामिल रहे। कला उत्सव में छात्र वर्ग की कंठ संगीत मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड पहले, साहो दूसरे और खजियार तीसरे स्थान पर रहा। वाघ वादन में साहो प्रथम व कोहलडी द्वितीय रहा। नृत्य प्रतियोगिता में कोहलड़ी ने पहला, धनेई ने दूसरा और सिल्लाघ्राट ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में उदयपुर पहले, हाई स्कूल पक्काटाला दूसरे और चनेड़ तीसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग की कंठ संगीत मुकाबले में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा पहले, हाई स्कूल पक्काटाला दूसरे और चनेड़ तीसरे स्थान पर रहा। नृत्य में मेजबान स्कूल की वास्तंवी पहले, धनेई दूसरे व कोहलडी तीसरे स्थान पर रहा। चित्रकला में गर्ल्ज स्कूल चंबा प्रथम, उदयपुर द्वितीय व कोहलड़ी तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों के अलावा काफी तादाद में छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं।