डियूर के ग्रामीणों ने जाना कानून

विधिक सेवा शिविर के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जागरूक किए लोग

सलूणी –जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से मंगलवार को उपमंडल की ग्राम पंचायत डियूर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्राधिकरण के सचिव पंकज गुप्ता ने की। पंकज गुप्ता ने शिविर में प्राधिकरण के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुकदमों को तुरंत निपटाने के लिए प्राधिकरण राष्ट्रीय, राज्य, जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियमित लोक अदालतों का आयोजन करता है और आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी बताता है। यदि उनके कानूनी अधिकारों का अतिमण हो तो उनके समाधान के बारे में भी बताता है। शिविर में एसी डिवेलपमेंट कम बीडीओ सलूणी सौरभ जस्सल ने लोगांे को स्वच्छता तथा इससे जुडे़ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कर्कट को खुले में नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि इससे पर्यावरण दूषित होता है। उन्होंने प्लास्टिक आधारित कूड़ा-कर्कट के सही निष्पादन के लिए भी लोगों से आग्रह किया। एसडीएम सलूणी विजय धीमान, पुलिस विभाग से प्रेम लता, अधिवक्ता शारिक अली शाह व हिमाक्षी गौतम ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत डियूर के प्रधान देशराज और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।