डीसी आफिस के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन

समाज विकास समिति चंबा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बुलंद की आवाज

चंबा –समाज विकास समिति चंबा ने सोमवार को प्रदेश सरकार के विरुद्ध सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले समिति के सदस्यों ने शहर में एक रैली भी निकाली। तदोपरांत डीसी के माध्यम से जनहित से जुडी समस्याओं व मांगों के हल को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। समाज विकास समिति के अध्यक्ष विप्पुल मल्हौत्रा ने कहा कि द्गदेश सरकार द्धारा जन विरोधी नीतियां अपनाई गई हैं, जोकि सही नहीं है। सरकार के वर्तमान परिवहन मंत्री की पत्नी द्धारा एमडी एचआरटीसी की गाड़ी का उपयोग निजी कार्यों के लिए करने की जांच की जाए। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उनसे त्यागपत्र भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि चंबा- भरमौर एनएच काफी खस्ताहाल में है, जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एनएच की हालत को जल्द से जल्द सुधारा जाए, जिससे वाहन चालकों सहित सवारियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। बहरहाल, सोमवार को समाज विकास समिति चंबा ने जनहित के मुददों को लेकर शहर में रैली निकालने के साथ ही डीसी आफिस के बाहर प्रदर्शन किया।