डीसी इलेवन ने पांच विकेट से हराई वेटर्न टीम

चौगान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाडि़यों ने दिखाया जौहर

चंबा -एेतिहासिक चौगान में रविवार को डीसी इलेवन ने वेटर्न क्रिकेटर एसोसिएशन के बीच दोस्ताना मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में डीसी इलेवन ने वेटर्न टीम को पांच विकेट से हराकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। इस दोस्ताना मुकाबले को देखने के लिए चौगान में रविवार को लोगों की खासी भीड उमडी। वेटर्न क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने रविवार सवेरे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर डीसी इलेवन की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट के नुकसार पर 96 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेटर्न टीम की ओर से खुर्शीद ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। डीसी इलेवन की ओर से एडीसी मुकेश रेपस्वाल व एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने एक- एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी इलेवन की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। डीसी इलेवन ने ओमप्रकाश के 29 और एसडीएम शिवम प्रताप सिंह के 15 रनों की बदौलत पंद्रह ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खुर्शीद ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के तीन खिलाडि़यों को पेवलियन वापसी की राह दिखाई। इस दोस्तान मुकाबले में डीसी इलेवन टीम का नेतृत्व उपायुक्त विवेक भाटिया और वेटर्न टीम का नेतृत्व मेजर एससी नैयर ने किया। इस अवसर पर विवेक भाटिया ने इस तरह के मैच निरंतर आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि खेलों से न केवल स्वस्थ रहने में मदद मिलती है । मेजर एससी नैय्यर ने इस आयोजन के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।