तनिष्क ने सिर सजा जीत का सेहरा

गायन प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान, हर्षिता से झटका दूसरा स्थान

चंबा –वंदना कला मंच की ओर से आयोजित चंबा उत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में नागराज रिहैबिलिटेशन सोसायटी के दिव्यांग तनिष्क ने अपनी स्वर लहरियों से जीत का सेहरा अपने सिर बांधा, जबकि राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की हर्षिता ने दूसरा और किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र सात्विक ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी तनिष्क को राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल ने एडआप्ट कर लिया है। राइजिंग स्टार स्कूल आगे से इस बच्चे का सारा खर्च उठाएगा। इस प्रतियोगिता में 15 विभिन्न शिक्षा संस्थानों के बच्चों ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपनी स्वर लहरियों से संपूर्ण वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यम के संयोजक हेम सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की वंदना कला मंच चंबा और राइजिंग पब्लिक राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के सौजन्य से राइजिंग पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया।  प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कलाकार रमेश भारद्वाज, केसी प्रेमी व अमीन शेख चिश्ती ने अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया।