दिवाली पर शहीद को अंतिम विदाई

असम में अभ्यास के दौरान इंदौरा के जवान को लगी थी गोली

ठाकुरद्वारा, गंगथ – उपमंडल इंदौरा के अधीन आने वाली पंचायत डागला के गांव रझीन निवासी सैनिक नरेंद्र कुमार की सैन्य अभ्यास के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। दिवाली के दिन शहीद सैनिक का शव जब घर पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। दिवाली के दिन सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। नरेंद्र (33) पुत्र बंसी लाल की असम में 24 अक्तूबर को अभ्यास के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। जवान की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक गांव रझीन में पहुंची। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। जवान भारतीय सेना की आरटी रेजिमेंट में बतौर सिपाही असम में सेवाएं दे रहा था। जवान की मौत से उनकी पत्नी, सात वर्षीय बेटी और पांच साल बेटा का सहारा छिन गया। बता दें कि मृतक जवान के पिता बंसी लाल भी पूर्व सैनिक हैं, वहीं बड़े भाई सुंदर लाल भी भारतीय सेना में सेवारत हैं। इस मौके पर स्थानीय विधायक रीता धीमान, एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन व पंचायत प्रधान स्वर्ण सिंह पठानिया ने जवान को श्रद्धांजलि दी।