देश को साफ-सुथरा रखने की कसम

मकलोडगंज में चला ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ पर्यटन’ अभियान

धर्मशाला – पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यटन’  प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार को केंद्रीय विद्यालय कैंट मकलोडगंज धर्मशाला में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य पुष्पा शर्मा ने स्वच्छ पर्यटन की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्कूल के पीजीटी शिक्षक राजेंद्र डोगरा, सुमन कुमार ने स्वच्छ पर्यटन के माध्यम से मकलोडगंज पर्यटन से स्थानीय लोगों की आर्थिक प्रगति की संभावनाओं पर विचार रखे। इस अवसर पर प्रसिद्ध हिमाचली व पंजाबी गायक रोहित बोहरा की टीम ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छ पर्यटन पर शानदार प्रस्तुति दी। प्रोग्राम के समन्वयक व भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान नोएडा के प्राध्यापक प्रो. डीसी सोनी ने स्वच्छता मिशन के उद्देश्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पर्यटन संस्थान के संजीव कुमार, आदिल कुरैशी, स्कूल के समस्त शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं मकलोडगंज स्थित भागसुनाग मंदिर पर पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मकलोडगंज होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अश्वनी बांबा ने पर्यटकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर धर्मशाला के डिप्टी मेयर ओंकार सिंह नहरिया ने पर्यटकों को स्वच्छता कैप पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और शहर में कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। इस अवसर पर हिमाचल व पंजाबी गायक रोहित बोहरा की टीम ने शानदान प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया।