दो साल से पूरी नहीं कर्मचारियों की मांगें

सुंदरनगर – अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के (एनजीओ) स्टेट प्रेजिडेंट एनआर ठाकुर का कहना है कि भाजपा सरकार के सत्तासीन हुए दो साल का कार्यकाल होने जा रहा है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की चिरलंबित पड़ी मांगों को सुलझाने के लिए एक भी जेसीसी की बैठक जयराम सरकार द्वारा अभी तक नहीं बुलाई गई है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भी पांच साल में मात्र एक ही जेसीसी की बैठक बुलाई गई और वह भी बेनतीजा रही, छह महीने में एक बैठक बुलाई जाने अनिवार्य है, लेकिन ऐसा न तो कांग्रेसी राज में हुआ है और न ही भाजपा राज में जयराम सरकार जीसीसी कर्मचारियों की बैठक बुलाने में दिलचस्पी लेती नजर आई है।