धमकी भरे पत्र को लेकर चौकन्ना रहा प्रशासन

23 अक्तूबर को बार प्रेजिडेंट को मिली थी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की चिट्ठी

चंडीगढ़, मनीमाजरा – पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट व चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस बल सक्रिय रहा। दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन द्वारा पत्र को लेकर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। वहीं, हाई कोर्ट में हर आने-जाने वाले पर भी प्रशासन द्वारा लगातार पैनी निगाह रखी जा रही थी। बता दें कि धमकी भरा पत्र 23 अक्तूबर को जिला बार एसोसिएशन प्रधान एनके नंदा को मिला था। पत्र के अनुसार में 29 अक्तूबर को हाई कोर्ट व जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों जगह हाई अलर्ट कर दिया था। कोर्ट परिसर में बिना पहचान पत्र जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस की अलग-अलग यूनिट आपरेशन सेल, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम मौजूद लोगों की चेकिंग और सामानों की चेकिंग में जुटी रहीं। वहीं, आला अधिकारियों का कहना है कि धमकी भरे पत्र को किसी भी तरह हलके में नहीं लिया जा रहा है। दूसरी ओर चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन सेक्टर-17 बस स्टैंड सेक्टर-43 बस स्टैंड मार्केट एरिया सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्थानीय थाना पुलिस और बीट पुलिस को अलर्ट किया गया है।

यह है पूरा मामला

बार एसोसिएशन प्रधान के पास स्पीड पोस्ट से पहुंचे पत्र में मोहाली के गांव हसनपुर निवासी आदिल खान का नाम लिखा गया है। पत्र में आदिल खान को जैश-ए-मोहम्मद आर्मी का कमाडेंट बताया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि उनका काम जुल्म के खिलाफ  जेहाद करना है, जो उनकी कौम पर बेवजह हो रहा है। इसमें लिखा गया था कि 29 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर जिला अदालत चंडीगढ़ और इसी दिन 12 बजकर 28 मिनट पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बड़ा धमाका होगा। उनका मकसद सल्तनत की आंखें खोलना है।  साथ यह पैगाम पहुंचाना है कि अगर कश्मीर में लोगों पर जुल्म बंद न हुए, तो मरते दम तक जेहाद का रास्ता अपनाते रहेंगे। इसके साथ ही कहा है कि 9/11 को हुए हमले को आप लोग अच्छी तरह से जानते होंगे। इस बार उसे बड़ा धमाका होगा।